20220821 105948

Bihar: मिथिला के मखाने को मिला GI टैग, यहाँ जाने क्या होगा लाभ

PATNA: बिहार का मिथिलांचल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. इस बार मिथिला मखान यानी की मखाना को केंद्र सरकार ने जीआई टैग से नवाजा है. वैसे मिथिला की पहचान कई नामों से है, लेकिन इनमें से मखाना का अपना एक अलग स्थान है. विद्यापति की धरती मिथिलांचल के लोग लंबे समय से मखाना की जीआई टैगिंग मिथिला मखाना के नाम से करने की मांग कर रहे थे. मखाना को ‘मिथिला मखाना’ के नाम से ही जीआई टैग मिला है. भारत सरकार के वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘जीआई टैग से पंजीकृत हुआ मिथिला मखाना, किसानों को मिलेगा लाभ और आसान होगा कमाना

लंबे समय से मिथिला के लोग मखाना की जीआई की मांग कर रहे थे. बीच में बिहार मखाना के नाम के प्रस्ताव पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई थी. दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने मंत्री से मिलकर इस मामले पर बात की थी. इसके बाद लंबा संघर्ष चला. शनिवार को जब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मिथिला मखाना से जीआई टैग मिलने की सूचना दी तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. सांसद ने इसके लिए मंत्री का आभार जताया है.

केंद्र सरकार ने बिहार का मिथिला मखाना को जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग दे दिया है. इससे मखाना उत्पादकों को अब उनके उत्पाद का और भी बेहतर दाम मिल पाएगा. बता दें कि मिथिला का मखाना किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के साथ रोजगार उपलब्ध करा रहा है.मिथिला का मखाना अपने स्वाद, पोषक तत्व और प्राकृतिक रूप से उगाए जाने के लिए प्रख्यात है. भारत के 90% मखानों का उत्पादन यहीं से होता है. देश से लेकर विदेश तक के बाजार में इसकी मांग है. इसकी प्रोसेसिंग और विभिन्न तरह के उत्पाद बनाने के लिए कई औद्योगिक इकाइयां लगी हैं.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *