BIHAR: सारण जिले के सोनपुर में गुरुवार की दोपहर दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक से बदमाशों ने 12 लाख रुपये की लूट कर ली. इस दौरान बैंक के दो सुरक्षागार्ड को गोली भी मारी जिसमें से एक की मौत हो गई. दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घायल सुरक्षाकर्मी को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के डीआरएम ऑफिस के समीप की है. यह इलाका वीआईपी है. दिनदहाड़े बेखौफ लुटेरों ने गन प्वाइंट पर घटना को अंजाम दिया है.
पांच की संख्या में थे बदमाश
मृतक सुरक्षागार्ड की पहचान महेश साह के रूप में हुई है. घायल होने वाले का नाम नरेश राय है. घटना के संबंध में बताया गया कि बदमाशों की संख्या पांच थी. सभी बाइक से पहुंचे थे. एक-एक कर सभी बैंक के अंदर घुसे. इसके बाद दाखिल होते ही बैंक के अंदर फायरिंग करने लगे. बैंक में लूट का विरोध करने पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को गोली मार दी.
बैंक के अधिकारी और कर्मियों के अनुसार 12 लाख रुपये की लूट की बात कही जा रही है. हालांकि मिलान के बाद आंकड़े ऊपर-नीचे हो सकते हैं. लूट की पुष्टि जिले के एसपी गौरव मंगला ने की है. एसपी ने कहा कि 10 से 12 लाख की लूट हुई है. जांच के बाद पता चल पाएगा. दो सुरक्षाकर्मी थे जिनमें से एक की मौत हो गई है. एक को पीएमसीएच भेजा गया है.
एसपी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज लेकर जांच की जा रही है. सीसीटीवी में कई बदमाशों के चेहरे दिख रहे हैं. वहीं कुछ ने अपने चेहरों को ढक रखा है.
पांच राउंड के आसपास की गई फायरिंग
बैंक में तैनात कर्मचारी पूजा कुमारी ने बताया कि पांच की संख्या में हथियार के साथ बदमाश आए थे. उनके चेंबर में आकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बैंक में मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा तो लुटेरों ने उन्हें गोली मार दी. पांच राउंड के आसपास फायरिंग की गई है. लगभग 12 लाख रुपये लूटकर बदमाश भागे हैं. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची है. जांच पड़ताल कर रही है.