20240205 125835

Bihar Massive Fire: पटना में पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करीब 2 करोड़ का नुकसान, 7 घंटे बाद पाया गया काबू

BIHAR: राजधानी पटना के एक पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग से करीब दो करोड़ के आसपास का नुकसान हुआ है. फतुहा औद्योगिक क्षेत्र (Fatuha Industrial Area) स्थित भारत गैस बॉटलिंग प्लांट के पास की यह घटना है. रविवार (4 फरवरी) की रात अगलगी की घटना हुई है. आग की तेज लपटों से प्लास्टिक पाइप के अगल-बगल की फैक्ट्रियां भी इसकी चपेट में आ गईं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. कुछ लोगों का मानना है कि आग तापने के क्रम में आग लगने की घटना हुई है. चापाकल फैक्ट्री के नाम से भी इसे जाना जाता है. लगभग सात घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.

रात करीब 12 बजे की है घटना

घटना के संबंध में बताया जाता है कि फैक्ट्री में अगलगी की घटना रात करीब 12 बजे की है. आग लगने के लगभग आधा घंटा बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. धीरे-धीरे लगभग 15 दमकल की गाड़ियां पटना से पहुंच गईं. रात के ढाई बजे तक दमकल की गाड़ियों के आने का सिलसिला जारी रहा. आग इतनी भयावह थी कि सोमवार की सुबह छह बजे तक फायर ब्रिगेड के कर्मी लग रहे.

इस संबंध में पड़ोस की एक पाइप फैक्ट्री के मालिक अनिल कुमार ने बताया कि फैक्ट्री बड़ी है. इसमें तैयार किए गए काफी माल थे. कच्चा मैटेरियल भी था. इस अगलगी की घटना से माल के साथ-साथ मशीन भी खत्म हो गई है. इस घटना में दो करोड़ के आसपास का नुकसान हुआ है.

हो सकती थी और बड़ी घटना

बताया जाता है कि फैक्ट्री में प्लास्टिक मैटेरियल होने के कारण आग ज्यादा बेकाबू हो गई. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर भारत गैस बॉटलिंग प्लांट होने के कारण भारत पेट्रोलियम के स्टाफ भी अलर्ट हो गए थे कि कहीं आग की चिंगारी गैस प्लांट तक न पहुंच जाए. ऐसा होता तो और बड़ी घटना हो सकती थी. मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ फतुहा थाने की पुलिस और 112 की टीम मौजूद थी.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *