20240508 142753

Patna Museum Fire: पटना के पुराने म्यूजियम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

Fire Broke Out In patna: राजधानी पटना स्थित पुराने म्यूजियम में बुधवार (08 मई) को भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद चारों तरफ धुआं भर गया. किसी तरह अंदर काम कर रहे मजदूरों को बाहर निकाला गया. सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया. इस घटना में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है. सभी मजदूर सुरक्षित हैं.

संग्रहालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. पटना म्यूजियम के डायरेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि म्यूजियम के निर्माणधीन बिल्डिंग में ये आग लगी है. नए गैलेक्सी बिल्डिंग बनाये जा रहे हैं. ये गंगा गैलेक्सी और पाटली गैलेक्सी है, जहां आग लगी है. दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर आईं हैं, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है.

डायरेक्टर राहुल कुमार ने कहा, “बिल्डिंग में काम हो रहा था, इस वजह से किसी भी एंटिक्विटी या किसी भी वस्तु का नुकसान नहीं हुआ, किसी भी जान की क्षति नहीं हुई है. प्रथम दृष्टि में ये कहा जा सकता है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है लेकिन ये जांच का मामला है”.

100 साल पुराना है पटना संग्रहालय

फिलहाल इस घटना के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र में म्यूजियम के पास के इलाके की बिजली काट दी गई है, बता दें कि पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र में ही पटना का पुराना म्यूजियम बना हुआ है, जो 100 साल पुराना है. इसमें अब नीतीश सरकार गंगा गैलरी का निर्माण करवा रही है. गैलरी में रखे निर्माण के कई समान समेत कई संरक्षित सामान जलने की बात कही जा रही है.

पटना में नया म्यूजियम बनने के बाद इसमें लोगों का आना-जाना अभी कम हो गया है. अब इस पुराने म्यूजियम को नए म्यूजियम से इसी गंगा गैलरी के जरिए जोड़ा जाएगा. ये नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *