20240515 215126

Bihar: बेगूसराय स्टेशन पर टला बड़ा हादसा इन्क्वायरी कर्मियों के लापरवाही से मची भगदड़, आने वाली ट्रेन का गलत प्लेटफॉर्म बताने पर अफरा-तफरी

BIHAR: बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर इन्क्वायरी में कार्यरत कर्मियों द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है। आज भी इन्क्वायरी में तैनात कर्मियों की लापरवाही के कारण यात्रियों के बीच भगदड़ मच गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर-13206 जनहित एक्सप्रेस के डाउन लाइन प्लेटफार्म नंबर-दो पर आने की घोषणा की गई।

सभी यात्री प्लेटफॉर्म नंबर-दो पर जमा हुए। इसी बीच अचानक जनहित एक्सप्रेस के अप लाइन प्लेटफार्म नंबर-1 पर आने की घोषणा इन्क्वायरी ऑफिस से हो गई। घोषणा होते ही यात्रियों में भगदड़ मच गया। जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने के लिए थ्रू लाइन पर मालगाड़ी खड़ी रहने के बाद भी सैकड़ों यात्री मालगाड़ी के नीचे से होकर प्लेटफार्म नंबर-1 पर भागने लगे।

हालांकि, मालगाड़ी के नहीं खुलने के कारण कोई हादसा नहीं हुआ। इस संबंध में रेलवे के कोई अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। लेकिन वायरल वीडियो में इस भगदड़ को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि 11 मई को भी पाटलिपुत्र से पूर्णिया कोर्ट जाने वाली जनहित एक्सप्रेस से कट कर एक स्टूडेंट ज्योति कुमारी की मौत हो गई थी।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *