20240506 175256

Loksabha Election 2024 : कन्हैया कुमार ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से किया नामांकन, रोड शो ने तोड़ा रिकॉर्ड

Loksabha Election 2024: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोक सभा से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने आज लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया नामांकन दाखिल करने से पूर्व कन्हैया कुमार ने विभिन्न धर्मो के नेताओं के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमें वह हवन करते हुए दिखाई दे रहे हैं
नामांकन यात्रा को पहले रोड शो के रूप में आर ओ ऑफिस पहुंचना था लेकिन कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कन्हैया कुमार तय समय से पहले ही नामांकन करने ऑफिस पहुंच गए और अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.नामांकन के वक्त कन्हैया कुमार के साथ आम आदमी पार्टी के प्रभारी और मंत्री गोपाल राय आप सांसद व अन्य नेता मौजूद थे.
नामांकन से निकलने के बाद कन्हैया कुमार को रोड शो करना था कार्यकर्ता बाहर उनका इंतजार कर रहे थे लिहाजा मंत्री गोपाल राय और प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने मीडिया से दूरी बना ली पत्रकारों ने कन्हैया कुमार से नामांकन पर कई सवाल पूछे लेकिन वह मंत्री गोपाल राय की गाड़ी में बैठकर रोड शो के लिए निकल पड़े
कन्हैया कुमार के नामांकन में पहुंचे कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह था कार्यकर्ताओं ने कहा कि कन्हैया कुमार इस बार नॉर्थ ईस्ट से भारी बहुमत से जीतने जा रहे हैं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की दाल अब नहीं गलने वाली।
नामांकन के बाद कन्हैया कुमार के रोड शो में कार्यकर्ताओं की भारी हुजूम दिखाई दी कन्हैया कुमार पर जगह-जगह पर पुष्प वर्षा की गई कन्हैया कुमार ने सभी का अभिवादन स्वीकारा. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने-अपने झंडे के साथ इस रोडशो में साथ थे और यह संकेत भी दे रहे थे कि उनका गठबंधन बीजेपी के खिलाफ मजबूती से चुनाव में खड़ा है।
बता दे कि राजधानी दिल्ली के सभी सातों सीटों पर 25 में को छठे चरण में चुनाव होना है इसको लेकर के चुनावी अभियान तेज है भाजपा जहां 7 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है वहीं तीन सीटों पर कांग्रेस और चार सीटों पर आम आदमी पार्टी इंडिया एलायंस के तहत चुनावी मैदान में है।
Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *