BIHAR: मुंगेर शहर के एक मतदान केंद्र के पास सोमवार को हैंड ग्रेनेड पिन बम मिलने से सनसनी फैल गयी. यह बम बासुदेवपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 रायसर महापात्र टोला में सत्यभामा कॉलेज मतदान केंद्र के पास झाड़ियों में कूड़े के ढेर में मिला.
बम को किया गया निष्क्रिय

मतदान के केंद्र के पास स्थानीय लोगों ने जैसे ही बम को देखा, तुरंत ही पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही बासुदेवपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बम निष्क्रिय करने की कार्रवाई शुरू की. इसके लिए मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. दस्ते ने मौके पर पहुंचकर बम को निस्क्रिय किया
इलाके में दहशत
वोटिंग से एक सप्ताह पहले मतदान केंद्र के पास हैंड ग्रेनेड बम मिलने से इलाके के लोगों में दहशत है. स्थानीय लोगों को जैसे ही बम की सूचना मिली वो अपने घरों से निकल घटनास्थल पर पहुंच गए थे. जहां पुलिस ने लोगों को समझाया और शांत कराया.
पुलिस कर रही जांच
प्रथम दृष्टया में यह अनुमान लगाया जा रहा है है कि बरामद ग्रेनेड बम सेना को सप्लाई होती है. पुलिस ने मामले में घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बम कहां से आया और इसे कौन लाया. इसके लिए आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई संदिग्ध वस्तु दिखने पर तुरंत ही पुलिस को इस बात की सूचना दी जाए.