PATNA: नौकरी से हटाए जाने के विरोध में गेस्ट टीचरों ने विरोध-प्रदर्शन किया। सीएम से मिलने जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने चिड़ियाघर के गेट नंबर-1 के पास रोक दिया। प्रदर्शनकारियों से प्रशासन ने लौट जाने का आग्रह किया, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
अतिथि शिक्षकों का कहना है कि हमने लगभग 6 वर्षों तक अपनी सेवा +2 विद्यालय में दी है। अब हमारी सेवा को समाप्त कर दिया गया है। इसी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही बिना कारण जाने प्रशासन ने लाठियां मारनी शुरू कर दी।
आपको बता दें कि बिहार के 4 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षकों से सरकार ने सेवा लेने से मना कर दिया है। 31 मार्च को उनके कार्यकाल का आखिरी दिन था। शिक्षा विभाग ने उन्हें सेवा मुक्त कर दिया है।