20240505 215359

Bihar: लालू यादव ने नीतीश कुमार पर की तल्ख टिप्पणी, बीमार नीतीश को इलाज की जरूरत !

LOKSABHA ELECTION 2024: लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान सात मई को होना है. जैसे जैसे चुनाव का चरण बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे नेताओं के तेवर भी चढ़ते जा रहे हैं. पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग अब बिहार में और तेज हो गई है. एक तरफ सीएम नीतीश कुमार किसी भी चुनावी रैली में लालू यादव और उनके परिवार पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं, तो वहीं अब राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी नीतीश पर काफी तल्ख टिप्पणी की है. लालू ने कहा कि वो अब कभी भी नीतीश कुमार को माफ नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार की बीमारी का भी खुलासा कर दिया.

अब नहीं मिलेगी माफी: राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार घर पर आ आयेंगे, तो वो उन्हें धन्यवाद दे देंगे, लेकिन उनको अब कभी माफ तो नहीं करेंगे. पुराने वक्त को याद करते हुए लालू यादव ने कहा कि जब हम बीमार थे, घर में बैठे रहते थे, या सोते रहते थे, तो नीतीश कुमार एकाएक चले आते थे. आकर जगाते थे, गले लगा लेते थे. हम आश्चर्य महसूस करते थे कि भाई इनको क्या हो गया है. लालू ने कहा कि बीमार रहते हुए भी हमने कभी खुद को बीमार महसूस नहीं किया. मैं हमेशा खुद को अंदर से मजबूत रखा.

बीमार नीतीश को इलाज की जरूरत: लालू ने कहा कि मैं कुछ दिनों से महसूस कर रहा हूं कि नीतीश कुमार बीमार हैं. जिस तरह छाती पर वो हाथ रखे रहते हैं. आज ही एक मीटिंग देखा हमने कि 4000 सीट हम लोग लाएंगे बोले. फिर कहते हैं, गलती हो गई. सॉरी-सॉरी 400 सीट. ये किसी खास बीमारी के लक्षण हैं. लालू ने कहा कि इस चुनाव में हम लोग एनडीए को परास्त करेंगे. दो-दो प्रधानमंत्री हमने बनाए हैं. लेकिन नीतीश कुमार जैसा आदमी नहीं देखा. इससे पहले नीतीश कुमार अपनी चुनावी रैलियों में लालू, तेजस्वी और आरजेडी पर बेहद आक्रामक है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *