1200 675 21400047 thumbnail 16x9 bettiah aspera 696x392 1

Bihar News : बेतिया में जंगल राज रिटर्न ,व्यवसाई से लूट के युवक को गोली मार छिनतई

PATNA : बेतिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े तांडव मचाया है. अपराधियों ने 10 राउंड फायरिंग कर इलाके में दहशत मचा दिया है. फायरिंग पटना के एक हार्डवेयर व्यवसायी पर की गई है. वह पटना से बेतिया बस से आ रहे थे. तभी रास्ते में उनसे 2 लाख 77 हज़ार की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है.मिली जानकारी के अनुसार, घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा चौक की है.

जहां पटना के हार्डवेयर व्यवसायी मोहन तिवारी अपने दुकान का कलेक्शन करने बस से मोतिहारी से बेतिया आ रहे थे. तभी पिपरा चौक पर अपराधियों ने बस रुकवा कर व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम दिया.पीड़ित व्यवसायी मोहन तिवारी ने बताया कि मैं मोतिहारी से कलेक्शन करने जा रहा था.

तभी पिपरा चौक के समीप दो अपराधियों ने 2 लाख 77 हज़ार लूट लिया. बताया जा रहा है कि अपराधी पैसा लूट कर पैदल ही खेत की तरह भाग रहे थे और जब स्थानीय लोग उनका पीछा कर रहे थे तो वह लगातार उनके ऊपर फायरिंग कर रहे. इसी बीच अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक को तीन गोली मार घायल कर उसकी बाइक लेकर फरार हो गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *