20240318 145305 1

Bihar: मोतिहारी में जेडीयू नेता ने सड़क पर कर दी हाथापाई, महिला के कपड़े फटे, थाने पहुंचा मामला

BIHAR JDU LEADER FIGHT WITH WOMAN: मोतिहारी से सड़क पर हाथापाई और हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो बीते शनिवार (16 मार्च) का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला के साथ हाथापाई की जा रही है. इस दौरान महिला का कपड़ा (ब्लाउज) फट गया. सड़क पर इस तरह महिला के साथ हरकत करने वाले शख्स का नाम वीरेंद्र पटेल बताया जा रहा है जो जेडीयू के किसान प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव हैं. इस मामले में दोनों ओर से बीते रविवार (17 मार्च) को थाने में आवेदन दिया गया है.

महिला ने शिकायत में क्या कहा?

दरअसल, यह घटना जमीन विवाद को लेकर हुआ है. घटना में जेडीयू नेता का कुर्ता भी फट गया. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया. इस दौरान लोग जेडीयू नेता के खिलाफ आक्रोशित दिखे. इस मामले में छतौनी थाना क्षेत्र की बरियारपुर निवासी सुमित्रा देवी ने थाने में शिकायत की है.

क्या है मामला?

महिला ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि वीरेंद्र पटेल ने उनकी जमीन किसी से बेचवाई थी. उसमें कुछ पैसा बाकी लगवाया गया था. पैसे की मांग करने पर फोन नहीं उठाते हैं. शनिवार की शाम जब वीरेंद्र पटेल बरियारपुर आए थे तो पैसे की मांग की गई थी. इस पर वह बदसलूकी करने लगे. विरोध करने के बाद मारपीट और हाथापाई पर उतारू हो गए. आवेदन में जेडीयू नेता पर महिला ने कपड़ा फाड़ने का आरोप लगाया है.

जेडीयू नेता ने लगाया पांच लाख छीनने का आरोप

वहीं दूसरी ओर वीरेंद्र पटेल ने भी छतौनी थाने में आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने कहा है कि बरियारपुर निवासी प्रभा देवी को वह पांच लाख रुपया देने के लिए जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में घेरकर सुमित्रा देवी ने पांच लाख रुपये छीन लिए. पैसा छीनने का विरोध किया तो सुमित्रा देवी मारपीट पर उतारू हो गई. कुर्ता फाड़ दिया.

छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि बरियारपुर में विवाद हुआ था. दोनों तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है. दोनों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है. आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है. फिर कार्रवाई की जाएगी.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *