20221006 152232

बड़ी खबर: RJD प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे सकते हैं जगदानंद सिंह, लालू यादव से मिलने दिल्ली जा रहे हैं

PATNA: बिहार की सियासत से बड़ी खबर है. चर्चा है कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. बताया जा रहा है कि जगदानंद सिंह अपने बेटे व पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह की राह पर चलते हुए प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे सकते हैं. हाल ही में आरजेडी कोटे से कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने इस्तीफा दिया है. संभावना है कि आज जगदानंद सिंह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि कल दोपहर बाद उनकी लालू यादव से मुलाकात होगी और इस दौरान वे अपने पद से इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं.

हालांकि जगदानंद सिंह ने इस्तीफे को लेकर खुलकर कुछ भी नहीं कहा है. बताया जा रहा है कि जगदानंद सिंह अपने पुत्र सुधाकर सिंह के मंत्री पद के इस्तीफे के बाद यह कदम उठा सकते हैं. लेकिन कोई भी फैसला लेने से पहले जगदानंद सिंह पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से विमर्श करेंगे. हाल में ही पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद भी जगदानंद सिंह खुलकर सामने आए थे. सुधाकर सिंह के इस्तीफे को जगदानंद सिंह ने बलिदान बताया था.

बता दें कि अगर जगदानंद सिंह इस्तीफे की पेशकश करते हैं तो राजद को बड़ा झटका लगेगा. बिहार में पार्टी को कौन चलाएगा यह बड़ी चुनौती होगी. हाल ही में जगदानंद सिंह प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं. जगदानंद सिंह राजद और बिहार के बड़े नेता हैं. पार्टी में रहते हुए उन्होंने अपने परिजनों के खिलाफ भी चुनाव प्रचार किया है और जरूरत पड़ने पर अपने पार्टी नेताओं के खिलाफ भी बोलने से पीछे नहीं हटे. जगदानंद सिंह अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करते हैं. दूसरी और पार्टी को मजबूत बनाने और चुनाव में सफलता दिलाने के लिए उन्होंने कड़े अनुशासन और मजबूती के साथ काम किया. ऐसे में जगदानंद सिंह का इस्तीफा आरजेडी के लिए बड़ा झटका हो सकता है.

बतातें चलें कि हाल ही में कृषि मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राजद नेता सुधाकर सिंह ने कहा था कि कि मुझसे इस्तीफा मांगा गया या मैंने खुद इस्तीफा दिया, इससे क्या फर्क पड़ता है. उन्होंने कहा था कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के कहने पर मैं मंत्री बना था और अब उन्होंने ही इस्तीफा देने के लिए कहा तो मैनें इस्तीफा सौंप दिया. वहीं सुधाकर सिंह के इस्तीफे को जगदानंद सिंह ने बलिदान बताया था. जगदानंद सिंह ने कहा था कि प्रश्न उठाने से नही होता, त्याग भी करना पड़ता है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *