20230326 092518

Bihar Weather: पटना समेत बिहार के 26 जिलों में आज होगी बारिश! मौसम विभाग ने जताया ये अनुमान, अलर्ट जारी

Weather Today in Bihar: बिहार में आज से फिर मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. राज्य के ज्यादातर जिलों में आज बारिश का अनुमान है. आज यानी रविवार के लिए राज्य के 26 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बिजली गरजने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया है. कल यानी 27 मार्च को भी कुछ जिलों में बिजली गिर सकती है. मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट आएगी. राजधानी पटना में रविवार और सोमवार को सतही हवाएं चलने का भी अनुमान है. मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार 27 मार्च तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

बारिश की वजह से लगातार बढ़ती गर्मी से राहत मिलेगी. मार्च का महीना शुरू होते ही राज्य में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा था और तेज धूप निकल रही थी. राजधानी पटना में पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है. अप्रैल में यह 40 डिग्री के पार जाने का अनुमान है. अप्रैल की शुरुआत से ही लू भी चल सकती है. वहीं मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. बिहार के कुछ इलाकों में आज आंधी और ओलावृष्टि का भी अनुमान है. आंधी और बारिश का दौर अगले तीन-चार दिन तक भी जारी रह सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पटना में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पटना में सोमवार को भी मौसम ऐसा ही रहेगा और इस तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. इसके बाद आसमान साफ हो जाएगा. मुजफ्फरपुर में आज न्यूनतम तापमान 19 डिग्री जबकि अधिकतम 31 डिग्री रहने का अनुमान है. यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. यहां कल भी मौसम ऐसा ही रहेगा और उसके बाद आसमान साफ हो जाएगा.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *