20240529 125410

Bihar News: शेखपुरा में अचानक विद्यालय में बेहोश होकर एक के बाद एक गिरने लगीं छात्राएं, मचा हड़कंप

Bihar News: बिहार के शेखपुरा में उमस और भीषण गर्मी की वजह से मध्य विद्यालय मनकौल में पढ़ने वाली 12 से अधिक छात्रओं की तबीयत बिगड़ गई. एक के बाद एक छात्राएं बेहोश होकर गिरने लगीं. घटना के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया. घटना के बाद आनन-फानन में कुछ छात्राओं को सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज चल रहा है. जबकि दो छात्राओं को निजी क्लीनिक में भी भर्ती कराया गया है.

छात्राओं को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती

वहीं, समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया. घटना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण भी विद्यालय पहुंच गए और बेहोश छात्राओं के चेहरे पर पानी देकर होश में लाने का प्रयास करते रहे. ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए गांव के पास मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. फिलहाल सभी छात्राओं का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

शिक्षा विभाग पर भड़के ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी में भी बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मजबूर किया जा रहा है. इस वजह से बच्चे सुबह भूखे स्कूल चले जा जाते हैं. जिला भीषण गर्मी की चपेट में है. अगर जल्द ही इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया तो बच्चों के साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है.

डॉक्टर ने दी जानकारी

सदर अस्पताल के डॉ. रजनीकांत कुमार ने बताया कि बढ़ते तापमान के कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां भर्ती छात्राओं की हालत अब स्थिर है. वहीं, डॉ. सत्येंद्र ने कहा कि छात्रों को हमेशा हाइड्रेटेड रहना चाहिए. उन्हें जितना हो सके उतना पानी पीना चाहिए. गर्मी में बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है. सभी छात्रों को पानी की बोतल साथ रखनी चाहिए.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *