20231229 120000

Bihar: पटना में हथकड़ी लगाए युवक ने थाने के तीसरे तल्ले से लगाई छलांग, मौत, चोरी का था आरोप

BIHAR: पुलिस की कस्टडी से भागने की कोशिश में हथकड़ी पहने ही एक आरोपित ने थाने की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. घटना पटना के राजीव नगर थाना की है. आनन-फानन में पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले गए लेकिन उससे पहले ही युवक की मौत हो गई. युवक का नाम सानू कुमार है जो रानी तालाब थाना इलाके के राजीपुर का रहने वाला था. गुरुवार (28 दिसंबर) की दोपहर पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़ा था.

विधि व्यवस्था डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि राजीव नगर थाना पुलिस ने गुरुवार की दोपहर करीब 1:00 बजे के आसपास एक साइकिल चोर को चोरी करते हुए रामनगरी मोड़ के पास से पकड़ा था. लोगों ने चोर को पकड़ा था और पुलिस के हवाले कर दिया था. लोगों ने साइकिल चोर की पिटाई कर दी थी. पुलिस कस्टडी के बाद उसका इलाज भी कराया गया था. इलाज के बाद उसे राजीव नगर थाने में लाकर पुलिस अभिरक्षा में हथकड़ी लगाकर रखा गया था.

शाम में करने लगा था भागने की कोशिश

डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि थाने में आरोपी को रखे जाने के बाद वह शाम में भागने का प्रयास कर रहा था. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. दिख रहा है कि वह पुलिस अभिरक्षा से भागने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद थाने की तीन मंजिला इमारत से युवक कूद गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई.

डीएसपी कृष्णा मुरारी ने बताया कि इस मामले में थाने के कुछ पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है. दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक का आपराधिक इतिहास रहा था. पालीगंज थाना अंतर्गत कांड संख्या 296/2023 दर्ज है. राजीव नगर थाने में भी गुरुवार को साइकिल चोरी कांड संख्या 836/2023 दर्ज किया गया है. उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. एफएसएल टीम की मदद ली जा रही है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *