MUZAFFARPUR: जिले में गुरुवार को लड़की के साथ गैंग रेप की घटना हुई है. लड़की को शराब पिलाकर शराब के नशे में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. वहीं, लड़की के होश में आने के बाद उसने अपने परिजनों को आपबीती बताई. उसके बाद उसे अस्पातल में भर्ती कराया गया. मामला अहियापुर थाना क्षेत्र इलाके के एक गांव का है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
होश आने के बाद पीड़िता ने दी जानकारी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक ने लड़की को बुलाकर के जबरन शराब को पिलाकर खेत में अपने साथियों के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. मौके पर से सभी आरोपी पीड़िता को खेत में छोड़कर फरार हो गए. लड़की नशे में 24 घंटे खेत में बेहोश पड़ी रही. शुक्रवार को होश आने के बाद वह रोते हुए घर पहुंची और उसने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने इलाज के लिए उसको अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस मामले में आगे की करवाई में जुटी हुई है.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी
पीड़िता के परिजन उसे रातभर आसपास के इलाके में ढूंढते रहे, लेकिन वह नहीं मिली. अगले दिन पीड़िता घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. वहीं, इस मामले को लेकर डीएसपी टाउन राघव दयाल ने बताया कि सभी आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई और घटना के बाद आगे की करवाई भी की जा रही है. प्राथमिकी को दर्ज कर ली गई है और पीडि़ता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है और इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.