20240507 083413

Bihar: मधेपुरा में डीएम विजय मीणा ने परिवार संग डाले वोट सुबह 7 बजे से शुरू हुई 2045 सेंटरों पर वोटिंग; मैदान में हैं 8 उम्मीदवार

BIHAR: बिहार के मधेपुरा में लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान शुरू हो गया है। मानिकपुर बूथ संख्या-248 पर मतदान के लिए लाइन में मतदाता खड़े हैं। डीएम विजय प्रकाश मीणा ने शहर के जगजीवन आश्रम स्कूल बूथ पर अपने परिवार के साथ मतदान किया है।

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में इस बार मतदाताओं की संख्या 20 लाख 73 हजार 587 है। पुरुष मतदाता 10 लाख 74 हजार 243, महिला मतदाता 9 लाख 96 हजार 852 और थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 50 है।

इस बार मधेपुरा लोकसभा सीट से विभिन्न दलों के 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। राजद प्रत्याशी डॉ. कुमार चंद्रदीप, जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव, मो. अरशद हुसैन, अजबलाल मेहता, कामेश्वर यादव, सुरेश्वर पोद्दार, जवाहरलाल जायसवाल और उच्चेश्वर पंडित हैं।

हालांकि सीधा मुकाबला जदयू के दिनेश चंद्र यादव और राजद के कुमार चंद्रदीप के बीच है। पिछले लोकसभा चुनाव में जदयू के दिनेशचंद्र यादव ने राजद के शरद यादव को 3 लाख से अधिक मतों से हराया था।

6 विधानसभा क्षेत्र में 2045 मतदान केंद्र

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में मधेपुरा, बिहारीगंज आलमनगर, सोनवर्षा, सहरसा और महिषी सभी 6 विधानसभा क्षेत्र में 2045 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मधेपुरा में दो जगहों पर EVM डिस्पैच सेंटर बनाया गया था। बिहारीगंज और आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए टीपी कॉलेज में डिस्पैच सेंटर बनाया गया था।

वहीं, बीएनएमयू के नॉर्थ कैंपस में मधेपुरा विधानसभा और सुपौल लोकसभा क्षेत्र के सिंहेश्वर विधानसा का डिस्पैच सेंटर बनाया गया था। सहरसा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों पर सहरसा से ईवीएम भेजा गया।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *