KATIHAR: कोढ़ा थाना क्षेत्र के रास्ते कटिहार सड़क मार्ग से जा रही एक महिला पुलिसकर्मी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना बुधवार देर शाम की है. महिला कांस्टेबल की पहचान प्रभा भारती के रूप में की गई है. वह कटिहार पुलिस लाइन में पदस्थापित थी. कोढ़ा बाजार से करीब तीन किलोमीटर आगे की घटना है. महिला सिपाही बाइक पर सवार होकर जा रही थी. भटवाड़ा गांव के पास उसे गोली मार दी गई. सिर में कई गोली मारी गई है.
एसपी जितेंद्र कुमार ने की घटना की पुष्टि
घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस पहुंची तो महिला सिपाही सड़क पर गिरी थी. उसका बैग और मोबाइल भी पास में ही सड़क पर पड़ा था. आसपास उसके खून पसरा था. पुलिस शव को तत्काल कब्जे में लेकर थाने लेकर गई. कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने फोन पर इस घटना की पुष्टि की है. बताया कि प्रथमदृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. प्रेम प्रसंग में महिला सिपाही की हत्या की आशंका है लेकिन जांच की जा रही है.
माले विधायक ने बीजेपी पर साधा निशाना
माले विधायक महबूब आलम ने इस घटना को जघन्य अपराध बताते हुए विपक्ष यानी बीजेपी पर निशाना साधा है. महबूब आलम ने महिला सिपाही की हत्या और बिहार में अपराध के बढ़ने के सवाल पर कहा कि सरकार को अस्थिर करने और बदनाम करने की साजिश है. 17 साल से सरकार में रहने वाले को झटका से जनता ने हटा दिया तो उसके बाद साजिश के तहत ऐसा हो रहा है.
महबूब आलम ने यह भी कहा कि बीते महीने कटिहार के दियारा में जिस गैंगवार में चार लोगों की हत्या हुई थी उस घटना में अपराधियों के सिर पर बीजेपी का हाथ था. उसका पर्दाफाश हो गया है. इस घटना में भी संभावना है. उन्होंने पुलिस से घटना की जांच कर अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग की.