20231222 142034

Bihar: बेगूसराय लूटकांड के बदमाशों को पहचानें, 50 हजार के इनाम की घोषणा, सीसीटीवी फुटेज की तस्वीर देखें

BIHAR: बेखौफ बदमाशों ने बेगूसराय में बीते गुरुवार (21 दिसंबर) को एक आभूषण दुकान को निशाना बनाया था. एक करोड़ से अधिक की लूट की गई है. दुकान खोलते ही दोपहर में बाइक सवार बदमाशों ने धावा बोल दिया था. हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. बेगूसराय एसपी ने सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तस्वीर शेयर की है. जानकारी देने वालों को 50 हजार का इनाम दिया जाएगा. सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

लूट के बाद पुलिस महकमे में मची खलबली

नगर थाना क्षेत्र के हरहर महादेव मंदिर के पास ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. एक करोड़ से अधिक की हुई लूट के बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को आनन-फानन में खंगाला. फुटेज से तस्वीरें जारी की गई हैं. जानकारी देने वालों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा भी की है.

लूट के साथ ही मारी थी कर्मचारी को गोली

बता दें कि इस कांड में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए स्पेशल टीम का गठन किया है. टीम जांच कर रही है. गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे के आसापस चार बाइक पर करीब 8 हथियारबंद बदमाशों ने एक करोड़ के जेवर सहित नकद लूटकर चले गए थे. विरोध करने पर एक कर्मचारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. कर्मचारी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.

ग्राहक बनकर पहुंचे थे बदमाश

बताया गया है कि दुकान खुलते ही पहले दो बदमाश ग्राहक बनकर पहुंचे थे. कुछ गहने देखे और फिर बैग में भरने लगे. इसके बाद पता चला कि सभी लुटेरे हैं. हथियार के बल पर लूट की इस घटना को अंजाम दिया गया है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जख्मी कर्मचारी की हालत सामान्य है. वह खतरे से बाहर है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *