BIHAR: नालंदा जिले के दीपनगर थाना इलाके के दीपनगर बाजार के पास शनिवार को एक लग्जरी बस ने साइकिल सवार छात्रा को रौंद दिया, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. मौत के बाद वहां मौजूद लोगों ने खदेड़कर बस चालक को पकड़ा फिर बस में तोड़फोड़ करते हुए चालक के साथ मारपीट की. वहीं, बस में आग लगा दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गई. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची फिर हालत को काबू में किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया. शव की पहचान सिलाव थाना इलाके के कामदरगंज गांव निवासी सुगन यादव की 14 वर्षीय पुत्री पूषा कुमारी के रूप में हुई है.
घटना के बाद मृतक के परिजनों में मचा कोहराम: मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया और मौके पर परिजन पहुंचे. परिजनों ने बताया कि छात्रा प्रतिदिन घर से निकलकर ट्यूशन पढ़ने के लिए दीपनगर आती थी. छात्रा 9 वीं क्लास में पढ़ रही थी. मृतक छात्रा घर की सबसे बड़ी लड़की थी. परिजनों ने यह भी कहा कि परिवार वालों ने बस में आग नहीं बल्कि वहां मौजूद लोगो ने मारपीट और बस में आग लगाई.
चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है- डीएसपी: सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि बस से एक बच्ची की कुचलकर मौत हुई है. उसके बाद कुछ वहां मौजूद आसामाजिक तत्व के लोगों ने बस में आग लगा दी. चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाना लाई है. आसामाजिक तत्व के लोगों को चिन्हित की जा रही है. कानूनी कार्रवाई की जाएगी.