20240531 150551

Bihar Heat Stroke: बिहार में हीट स्ट्रोक का कहर, औरंगाबाद में एक दिन में 12 की मौत, आरा में संख्या पहुंची नौ

Bihar Heat Stroke: बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप अभी जारी है. इस प्रचंड गर्मी से प्रदेश में कई लोगों की जान चली गई और सैकड़ों लोग अस्पताल में भर्ती हैं. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को औरंगाबाद में हीट स्ट्रोक की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग सदर अस्पताल में भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है. चिकित्सा पदाधिकारी अभिषेक कुमार में बताया कि हीटवेव के शिकार लगभग 200 मरीज दिनभर में आए और जिनका इलाज किया गया. वहीं, भोजपुर में अब तक पांच इलेक्शन कर्मी, दो पुलिसकर्मी समेत 9 लोगों की मौत हीट स्ट्रोक की वजह से हुई है. आरा सदर अस्पताल में 10 इलेक्शनकर्मी समेत 70 से ज्यादा लोग भर्ती हैं. जिनमें कई की स्थिति नाजुक है.

औरंगाबाद सदर अस्पताल में मची अफरा-तफरी

औरंगाबाद सदर अस्पताल में हीटवेव के मरीज आने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, सिविल सर्जन रविभूषण श्रीवास्तव, डीपीएम मो. अनवर आलम, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को देखा. इस दौरान जिलाधिकारी ने कई निर्देश दिए.

अस्पताल उपाधीक्षक ने दी पूरी जानकारी

वहीं, अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि जिले में बढ़ते तापमान को लेकर भयावह स्थिति है, लेकिन अस्पताल में हीटवेव के भर्ती मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है और हर परिस्थिति से सामना करने के लिए अस्पताल प्रबंधन कटिबद्ध है. उन्होंने बताया कि पांच मरीज की मौत इलाज के दौरान जबकि सात मरीज की मौत पहले ही हो चुकी थी. इस प्रकार कुल मृतकों की संख्या 12 हो गई है.

तापमान डिग्री सेल्सियस के पार

बता दें कि बिहार के कई हिस्सों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार कर जाने के साथ बृहस्पतिवार को सबसे अधिक तापमान बक्सर में 47.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, राज्य में भीषण गर्मी के बीच बिहार सरकार ने बुधवार को सभी निजी और सरकारी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों को आठ जून तक बंद करने का आदेश दिया है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *