BIHAR: तिलकराय हाता ओपी क्षेत्र के नियाजीपुर में एक 12 साल के बच्चे को पेट में गोली लग गई. सोमवार (04 मार्च) की रात हर्ष फायरिंग के दौरान यह घटना हुई है. रात के करीब नौ बजे शादी समारोह में जयमाल के दौरान गोली चलाई गई. घायल बच्चे का इलाज बक्सर के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
मोहन पासवान के घर आई थी बारात
सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर गांव में मोहन पासवान के घर बारात आई थी. घायल बच्चे की पहचान छोटेलाल राम के 12 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. वह शादी में खड़ा होकर जयमाल देख रहा था. इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दी और गोली बिट्टू के पेट में जाकर लग गई. गोली लगने के बाद वहां पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
बच्चे के पेट से आर-पार हो गई गोली
आनन-फानन में लोग बिट्टू को बक्सर के एक निजी अस्पताल में लेकर गए. यहां उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. डॉक्टर ने बताया कि स्थिति गंभीर है. गोली पेट में एक तरफ से दूसरी तरफ निकल गई है. इसके चलते शरीर का अंदरुनी हिस्सों में जख्म है.
नियाजीपुर का ही रहने वाला है गिरफ्तार व्यक्ति
डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने फोन पर बताया कि हर्ष फायरिंग करने वाले व्यक्ति नियाजीपुर निवासी मंगरु शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिस हथियार से फायरिंग की गई है उसकी बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी ओर डीएसपी ने एक और घटना के बारे में बताया कि नैनीजोर थाना की पुलिस ने जवही दियर गांव में हर्ष फायरिंग कर रहे मुखिया प्रतिनिधि बिहारी यादव को भी सेमी राइफल के साथ गिरफ्तार किया है.