BIHAR: बिहार के भागलपुर में नाथनगर थाना क्षेत्र के एसएस बालिका उच्च विद्यालय के मुख्य गेट के समीप रेलवे ट्रैक पर लहूलुहान स्थिति में छात्रा का शव बरामद हुआ है। लड़की के सिर पर गंभीर चोट का निशान है। परिजन सूत्रों के माने तो मृतिका शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे कोचिंग पढ़ने के लिए नाथनगर गई हुई थी। तय समय पर घर वापस नहीं लौटने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। इसके बाद गांव वालों ने बताया कि रेलवे ट्रक पार करने से दौरान रेल से कट कर उसकी मौत हो गई है।
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन- फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और मानसी की पहचान की। जहां पर परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे।
मृतका की पहचान मधुसुधनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द निवासी मानसी कुमारी(17) के रूप में की गई है। मानसी रोज के तरह कोचिंग पढ़ने के लिए नाथनगर जाती थी। शुक्रवार को भी अहले सुबह गई थी। वापस लौटने के दौरान भागलपुर से जमालपुर जाने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस के चपेट में आ गई। जिसके कारण सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गया।
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों की भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस एवं आरएफपी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे आरपीएफ पुलिस ने परिजनों के मौजूदगी में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।