20230303 134543

Gaya International Airport: ‘8 मार्च को उड़ा देंगे गया एयरपोर्ट’, गुमनाम चिट्ठी से हड़कंप, 21 लोगों का लिखा है नाम-पता

BIHAR: बिहार के गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Gaya International Airport) पर ड्रोन से हमले की धमकी मिली है. गया एयरपोर्ट के निदेशक बंगजीत शाहा को एक गुमनाम पत्र मिला है जिसमें बिहार के 21 लोगों का नाम-पता दर्ज है जिन्हें धमकी दी गई है. इस पत्र को गुरुवार (2 मार्च 2023) की देर शाम एयरपोर्ट निदेशक ने एसएसपी आशीष भारती को उपलब्ध कराया है. इस पत्र के मिलने के बाद हड़कंप मच गया है.

गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निदेशक बंगजीत शाहा ने इस मामले में बताया है कि दो मार्च को उन्हें पत्र मिला था जिसमें गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अन्य स्थानों के संबंध में धमकी देने दी गई है. पत्र उत्तरप्रदेश के वाराणसी एयरपोर्ट को प्रेषित है. इस पत्र में 21 लोगों का नाम पता दर्ज है जिसमें गया जिले के तीन व्यक्तियों का नाम और पता लिखा गया है. इसके अलावा झारखंड के दो, असम के चाक व्यक्तियों का नाम पता लिखा है.

एसएसपी ने शुरू की जांच

इस मामले में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि उन्होंने जानकारी को गंभीरता से लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आशीष भारती ने बताया कि गया में दो महिलाओं के नाम-पता के संबंध में जांच की गई है जिसमें एक महिला चिकित्सक और एक महिला शिक्षक का नाम है. जांच के क्रम में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है. शेष एक अन्य महिला का नाम पता का जल्द ही सत्यापन कराने में पुलिस जुटी है.

आठ मार्च को उड़ाने की धमकी

पत्र में गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आठ मार्च को उड़ाने की धमकी दी गई है. इसको लेकर एसएसपी ने कहा कि धमकी देने के पीछे कोई संगठन है या कहीं शरारती तत्व का हाथ तो नहीं है इसकी भी जांच की जा रही है. फिलहाल धमकी को गंभीरता से लेते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ जवानों को अलर्ट मोड में रखा गया है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *