BIHAR: बिहार के बेगूसराय में मंगलवार (6 फरवरी) की सुबह एक दोस्त ने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पूर्वी निवासी नागेश्वर महतो के 18 वर्षीय पुत्र प्रहलाद कुमार के रूप में हुई है. गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर गए तब तक प्रहलाद की मौत हो चुकी थी. आरोपित गुड्डू भी घटनास्थल से फरार हो गया था. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी खोदावंदपुर थाने को दी. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे.
गुड्डू ने फोन कर प्रहलाद को बुलाया: घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि गांव के ही राजेंद्र महतो के पुत्र गुड्डू कुमार ने मंगलवार की अल सुबह प्रहलाद के मोबाइल पर फोन किया. उसने बुलाया और फिर उसे किसी बहाने से गांव के दूसरे टोला में चलने को कहा. वह मटकोरा से महुआ जाने वाली पगडंडी की ओर ले गया. जैसे ही नंदीवन के समीप दोनों पहुंचे कि सुनसान जगह देखकर गुड्डू कुमार ने प्रहलाद पर हमला बोल दिया. गोली लगने से घटनास्थल पर ही प्रहलाद की मौत हो गई.
मौके से चार गोली और खोखा बरामद: सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की. इस दौरान मौके से पुलिस ने चार गोली और खोखा बरामद किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को भी दे दी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मंझौल एसडीपीओ भी पहुंच गए.
इस पूरे मामले में एसडीपीओ ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है. अभी इस संबंध में कुछ भी कहना मुश्किल है. घटना के पीछे क्या कारण है यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. मृतक प्रहलाद भी अपराधी प्रवृत्ति का था. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. घटना दोनों के बीच किसी बंटवारे को लेकर हुई है या प्रेम प्रसंग का मामला है, जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.