20230326 221341

Bihar: पटना से देवघर के लिए आज से शुरू होगी फ्लाइट, सिर्फ 1.30 घंटे में भक्त पहुंचेगे बाबा की नगरी, जानें- पूरी डिटेल

BIHAR: बिहार से देवघर जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब हर दिन भक्त पटना (Patna) से बाबा की नगरी देवघर (Deoghar) मात्र एक घंटे में पहुंच सकेंगे. इसके लिए इंडिगो की फ्लाइट पटना से आज यानी रविवार की दोपहर 12.35 बजे देवघर के लिए उड़ान भरेगी. 26 मार्च को पटना से देवघर और 27 को रांची से देवघर के लिए विमान सेवा शुरू हो रही है. बाबा की नगरी में फ्लाइट की सुविदा शुरू होने से सावन के महीने में लोगों को बड़ी आसानी होगी.

आज (26 मार्च) को इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 7944 देवघर एयरपोर्ट से सुबह 11:15 बजे उड़ान भरकर 1 घंटे में दोपहर 12:15 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेगी. वहीं पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट संख्या 6E 7945 दोपहर 12:35 बजे उड़ान भरकर 1:35 में देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. इसको लेकर लोगों में खुशी का महौल है. यात्रियों को इस फ्लाइट में यात्रा करने के लिए शुरूआत में 2,960 रुपये चुकाने होंगे. वहीं इस रूट पर फ्लाइट की सेवा शुरू होने से लोग बाबा की नगरी में आसानी से पहुंच सकते हैं.

6 घंटे का सफर अब एक घंटे में
आज से इस सेवा की शुरुआत हो रही है और हर दिन पटना से देवघर के लिए इंडिगो की सीधी उड़ान मिलेगी. आपको बता दें कि पटना से देवघर की दूरी करीब 250 किमी है, जिसे सड़क मार्ग से जाने में 6 से 7 घंटे तो वहीं ट्रेन से जाने में लगभग 6 घंटा लगता है, लेकिन फ्लाइट सेवा शुरू होने से मात्र एक घंटे में भक्त बाबा की नगरी देवघर पहुंच जाएंगे. वहीं आध्यात्मिक सत्संग समिति के अध्यक्ष कमल नोपानी ने बताया कि पटना-देवघर हवाई मार्ग जुड़ने से वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों को बहुत सुविधा होगी. खासकर सावन के महीने में दोनों शहरो में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी जिससे सरकार के राजस्व के साथ ही कारोबार भी बढ़ेंगे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *