20240314 111825

Bihar: नालंदा में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग, गोली लगने से महिला की मौत, आरोपित फरार

BIHAR: रहुई थाना इलाके के मंदिरपुर गांव में बुधवार (13 मार्च) की रात जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर गोलीबारी हुई. गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई. हत्या और गोलीबारी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपित गांव से फरार हो गए. पुलिस मृतक महिला के परिजन से पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ढाई बीघा जमीन को लेकर विवाद

मृतक महिला की पहचान परमेश्वरी देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि ढाई बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. यह विवाद दूसरे गांव गोलापुर के लोगों से है. इस गांव के लोग जबरन जमीन को लेना चाहते हैं. पिछले साल से विवाद चलता आ रहा है. तीन दिन पहले भी गोलापुर गांव के जमीन माफिया ने मृतक महिला के परिजन के साथ मारपीट की थी. पटना में अभी इलाज चल रहा है.

जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश

महिला के पोता बजरंगी यादव ने कहा कि उनके परिवार के साथ जमीन माफिया लगातार मारपीट कर रहे हैं. जब जमीन पर फसल देखने जाते हैं तब मारपीट की जाती है. जान मारने की धमकी दी जाती है. बीती रात गांव में आकर गोलीबारी की गई. घर में मौजूद उनकी दादी को गोली मार दी गई जिससे उनकी मौत हो गई. पिछले दिनों उसके पिता को लाठी-डंडे से मारा गया था. उनका इलाज अभी पटना में चल रहा है. यह भी कहा कि जमीन के कागजात भी है फिर भी जबरन कब्जा करने की कोशिश हो रही है.

इस घटना को लेकर रहुई थाना पुलिस ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची. पूछताछ की गई है. प्रथम दृष्टया यह मामला जमीन विवाद का लग रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *