20240412 131954

Bihar: पटना के धनरूआ में चलती ट्रक में लगी आग बीच सड़क पर धू-धूकर जली गाड़ी, डिवाइडर से टकराने के बाद हुआ हादसा

BIHAR: पटना के धनरूआ थाना क्षेत्र के पभेरी मोड़ के पास चलती ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। फिर गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।

चिंगारी की वजह से ट्रक में आग लग गई

जानकारी के मुताबिक लोडेड ट्रक मसौढ़ी से पटना की ओर जा रही थी। इस बीच पभेरी मोड़ के पास ट्रक डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने के बाद टायर से निकली चिंगारी की वजह से ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते चंद मिनटों में आग पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।

गाड़ी जलकर राख हो गई

आसपास के लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना की जानकारी मिलते ही धनरूआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मसौढ़ी से फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक गाड़ी जलकर राख हो गई थी।

वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *