20241116 092848

Bihar: पटना एम्स की महिला डॉक्टर के साथ छेड़खानी, बदमाशों ने बाइक से किया पीछा, मामला दर्ज

BIHAR: पुलिस ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना की एक महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ का प्रयास करने वाले तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. फुलवारीशरीफ-1 के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुशील कुमार ने संवाददाताओं को बताया पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में डॉक्टर ने कहा है कि जब वह शुक्रवार सुबह अपनी स्कूटी से एम्स जा रही थी, तो मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया और उसके साथ तीखी बहस भी की. उन्होंने कहा कि डॉक्टर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.

महिला डॉक्टर ने क्या कहा?
वहीं, महिला डॉक्टर के अनुसार यह घटना तब हुई जब वह अकेली थी. महिला डॉक्टर ने बताया कि जब अस्पताल से बाहर निकली तो कुछ बदमाशों ने छेड़खानी शुरू कर दी. चिकित्सक ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. बदमाशों पीछा एक किलोमीटर तक किया, जिसमें बदमाशों ने उन्हें परेशान करने का प्रयास किया. डॉक्टर किसी तरह थाने पहुंची तब तीनों आवारा वहां से चंपत हो गए. वहीं, महिला डॉक्टर ने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

सुरक्षा को लेकर उठ रहे हैं सवाल
इस घटना के बाद महिला डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों में चिंता है. सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले कोलकाता के आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर के साथ रेप की घटना हुई थी. अस्पताल में कैंपस में ही घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना को लेकर पूरे देश भर में बवाल मच गया था. जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *