20230312 152934 1

Bihar Accident: ऑटो से गंगा स्नान करने जा रहा था परिवार, जमुई में ट्रक ने मार दी टक्कर, बच्ची समेत 2 की मौत, 9 घायल

BIHAR: लखीसराय मुख्य मार्ग पर अंबा गांव के पास रविवार की अहले सुबह भीषण सड़क हादसा में ऑटो चालक और एक बच्ची की मौत हो गई. एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी जिसमें सवार नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद पहुंची डायल 112 की पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां दो की स्थिति गंभीर देखते हुए उनको पटना रेफर कर दिया गया. बाकी लोगों को इलाज वहां स्थित सदर अस्पताल में चल रहा है.

सभी घायल और मृतक एक ही परिवार के हैं

मृतकों की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव निवासी सोखो रजक के पुत्र जद्दु रजक और राजकुमार यादव की दो वर्षीय पुत्री निशा कुमारी के रूप में हुई है. वहीं घायलों में तिलकपुर गांव निवासी शांति देवी, राजकुमार यादव,पंकज यादव सुखदेव यादव, भुसिया देवी, बेनी यादव, आठ वर्षीय सतीश कुमार, नौ वर्षीय सचिन कुमार और एक अन्य चालक किशन पंडित हैं. इसमें दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक चालक के अलावा मृतक बच्ची और सभी घायल एक ही परिवार के हैं.

ट्रक की टक्कर से हुआ एक्सीडेंट

बताया जाता है कि ऑटो पर सवार होकर एक ही परिवार के 12 लोग गंगा स्नान के लिए हाथीदह जा रहे थे. जैसे ही आटो अंबा गांव के पास पहुंचा तभी बालू घाट की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर जोरदार ठोकर मारते हुए फरार हो गया. इस दुर्घटना में 11 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को डायल 112 की पुलिस टीम ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहां डाक्टर अरविंद कुमार ने ऑटो चालक जद्दु रजक और दो वर्षीय बच्ची निशा कुमारी को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. फिलहाल फरार ट्रक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल और ट्रक की पहचान करने में लगी है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *