20240316 192502

Madhepura: किन्नरों ने दुकानदारों से की मारपीट भिक्षाटन के नाम पर जबरन कर रहे थे वसूली

MADHEPURA: मधेपुरा में किन्नर ने भिक्षाटन के नाम पर दुकानदारों के साथ मारपीट की है। इसका वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आया है। मुरहो मार्केट के लगभग डेढ़ दर्जन दुकानदारों ने सदर थाना में आवेदन दिया है।

दुकानदार चंदन कुमार, मुकेश कुमार, मो. जिया अहमद, रणजीत सिंह समेत अन्य दुकानदारों ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। दुकानदार चंदन कुमार ने कहा कि 14 मार्च को शाम करीब 4 बजे 14-15 किन्नरों की टोली मुख्य बाजार के मुरहो मार्केट स्थित उनके दुकान पर आकर 5100 रुपये मांगने लगा। पैसे नहीं देने पर वे लोग दुकान में घुसकर गंदी-गंदी गाली और नंगा नाच करने लगे। जब वह अपनी दुकान के गेट को बंद करने लगे तो किन्नरों ने उनकी कॉलर पकड़ी और बाहर खींच लिया। कपड़े को फाड़ते हुए उनके स्टाफ के साथ भी मारपीट की।

इस दौरान उन लोगों ने दुकान से पांच जोड़ी चांदी के पायल, चार पीस चांदी का चेन और गल्ला में रखे 25 हजार भी लूट लिए। किसी तरह वह जान बचाकर पीछे स्कूल में जाकर छुप गए। सभी किन्नर जान से मारने की नीयत से स्कूल तक पहुंच गया और जाते-जाते सभी दुकानदारों को धमकी दी कि जो दुकानदार उनके अनुसार मांगी गई राशि नहीं देगा तो उसको भी दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे। वहीं दूसरी ओर किन्नरों ने दुकानदार पर मारपीट का आरोप लगाया है। सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *