BIHAR: बिहार के नवादा से एक वीडिय़ो वायरल हुआ है जिसमें एक शख्स नशे में सांप को चूम रहा है. वीडियो में व्यक्ति सांप के साथ खेलते हुए दिख रहा है. व्यक्ति कभी सांप को अपने गले में डाल रहा था तो कभी उसे चूम रहा था. इसके बाद सांप ने उसे कथित तौर पर डंस लिया जिससे उसकी मौत हो गई. सांप के साथ खिलवाड़ कर रहे व्यक्ति को देखकर आसपास मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाला जिसके बाद वीडियो काफी वायरल हो गया है. घटना नारायणपुर गांव की है. शनिवार को मामले पर पुलिस ने कहा कि व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सांप को चूम रहा था
मृतक की पहचान दिलीप यादव के के रूप में हुई है. वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि शख्स नशे में धुत है और एक विषैले सांप को पकड़कर खिलवाड़ कर रहा है. ड्रामा को देखकर आसपास काफी भीड़ एकत्रित हो गई. वीडियो में बहुत तरह की आवाज भी आ रही है. लोग उसको मना भी कर रहे हैं, लेकिन वह किसी की नहीं सुन रहा है. वह अपनी धुन में सांप को गले में लपेट रहा है तो कभी उसके साथ खेल रहा है. बताया जाता है कि चूमने के दौरान ही सांप ने उसे काट लिया और वह वहां पर मूर्छित होकर गिर गया. आनन-फानन में गोविंदपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी मौत हो गई.
लोगों ने सांप के साथ खिलवाड़ करने से किया मना
सांप काटने की घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी गई. इसके बाद गोविंदपुर थाना प्रभारी श्याम पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. व्यक्ति नशे में था, पोस्टमार्टम के बाद ही पुष्टी होगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब हमलोग पहुंचे तो देखे कि उसे सांप ने काट लिया था. शख्स को आनन फानन में अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई.
सदर अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन इस घटना से आहत हैं. लोगों ने काफी मना भी किया, लेकिन नशे में धुत व्यक्ति ने किसी की एक नहीं सुनी और सांप के साथ खेल करता रहा.