20240523 123609

Bihar: मरीन ड्राइव पर 4 दिनों तक चलेगा ड्रोन शो, PM मोदी के विकास कार्यों को देखेंगे पटनावासी

BIHAR DRONE SHOW: बिहार की राजधानी पटना में आज गुरुवार (23 मई) से चार दिनों तक ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है. मरीन ड्राइव (गंगा पथ) के किनारे इसकी पूरी तैयारी की गई है. इसके जरिए बिहार और देश में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी. विकास कार्यों का लेखा-जोखा ड्रोन से बताया जाएगा. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.

बिहार बीजेपी की ओर से कहा गया है कि प्रदेश के लोग नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देखने को इच्छुक हैं. पीएम मोदी ने महिलाओं के उत्थान के कार्य किए हैं जिससे वो महिलाओं में काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं. पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री ने बिहार की बुनियादी ढांचे को बदल कर रख दिया है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों ने बिहार के हर वर्ग को प्रभावित किया है.

दर्शाया जाएगा बिहार का गौरवपूर्ण इतिहास

जानकारी दी गई है कि ड्रोन शो का कार्यक्रम पटना स्थित मरीन ड्राइव पर प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार में अब तक हुए विकास कार्यों का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके जरिए बिहार के गौरवपूर्ण इतिहास को भी दर्शाया जाएगा. 23 मई की शाम 6:15 बजे से भव्य ड्रोन शो का आयोजन होगा जो 26 मई तक हर दिन शाम 6:15 बजे से होगा.

200 फीट की ऊंचाई पर दिखाई जाएंगी कलाकृतियां

ड्रोन से आसमान में 200 फीट की ऊंचाई पर लगभग 300 मीटर की चौड़ाई में विविध कलाकृतियां दिखाई जाएंगी. इस ड्रोन शो में 1000 स्मॉल नैनो कैटेगरी ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है जो पूर्ण रूप से भारत की कंपनी ने डिजाइन किया है और बनाया है. ड्रोन का वजन लगभग 250 ग्राम है. यह ड्रोन शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की आधुनिक चुनाव प्रचार के अनोखे अंदाज को प्रस्तुत करता है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *