BIHAR: जिले में एक घूसखोर अधिकारी बुधवार को निगरानी के हत्थे चढ़ गया. बता दें कि निगरानी को सूचना मिली थी कि खगड़िया जिले मे अधिकारीयों की घूसखोरी चरम पर है. इसको देखते हुए निगरानी ने जाल बिछाया और बुधवार की अहले सुबह अधिकारी के निजी आवास से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (Khagaria News) कर लिया. बिहार राज्य खाद्य निगम के उप महा प्रबंधक शाहिद रजा को निगरानी ने गिरफ्तार किया है.
रिश्वत की मांग करता था अधिकारी
बताया जा रहा है कि खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड निवासी परमानंद भगत के पुत्र संतोष कुमार अलौली प्रखंड के हरिपुर गांव में चावल मिल चलाते थे. चावल तैयार करके वो राज्य खाद्य निगम को सप्लाय करते थे. इस बीच बिहार राज्य खाद्य निगम के उप महा प्रबंधक शाहिद रजा के द्वारा प्रति ट्रैक्टर-ट्रक चावल लेने के लिए रिश्वत का डिमांड किया जाता था. रिश्वत नहीं देने पर उनका सामान लदा ट्रक को वापस कर दिया जाता था. इसकी शिकायत संतोष कुमार के द्वारा निगरानी मे किया गया.
निगरानी से की थी शिकायत
वहीं, संतोष कुमार ने पहले अधिकारी शाहिद रजा से सम्पर्क किया तो उनके द्वारा चावल लेने के एवज मे प्रति ट्रक तीस हजार की रिश्वत की मांग की गई. संतोष कुमार ने पैसा नहीं दिया. इसके बाद संतोष ने इसकी शिकायत निगरानी में की. इस शिकायत के बाद निगरानी ने जाल बिछाकर घूसखोर अधिकारी को गिरफ्तार किया.
क्या कहते हैं निगरानी के अधिकारी
निगरानी के डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड निवासी परमानंद भगत के पुत्र संतोष कुमार द्वारा खाद्य निगम के अधिकारी के खिलाफ शिकायत की गई थी. इस पर आज सुबह गौशाला रोड वार्ड नंबर 23 स्थित किराए के आवास से रिश्वत लेते हुए शाहिद रजा को गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी ने कहा कि संतोष कुमार के द्वारा पत्र दिया गया था. इसके बाद निगरानी की टीम के द्वारा जांच की गई. जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है.