20240507 110644

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज फिर लेंगे शपथ, यहां जाने क्यों ?

PATNA: बिहार के पांच लोकसभा सीटों पर आज तीसरे चरण का चुनाव जारी है। वहीं दूसरी ओर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व सीएम राबड़ी देवी सहित 11 नवनिर्वाचित सदस्य विधान परिषद सदस्य के रुप में शपथ लेंगे। विधान परिषद के सभागार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होगा। विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर इन्हें शपथ दिलाएंगे। बिहार विधान परिषद में शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

द्विवार्षिक निर्वाचन-2024 में विधानसभा कोटे से निर्वाचित सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, जदयू के खालिद अनवर, सैयद फैसल अली, भाजपा की अनामिका सिंह, मंगल पांडेय, लाल मोहन गुप्ता, राजद के अब्दुलबारी सिद्दीकी, डॉ. उर्मिला ठाकुर, हम के संतोष कुमार सुमन एवं भाकपा माले की शशि यादव शपथ लेंगे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित बीजेपी की अनामिका सिंह, मंगल पांडेय, लाल मोहन गुप्ता को देवेश चन्द्र ठाकुर शपथ दिलाएंगे। वहीं जेडीयू कोटे से खालिद अनवर, सैयद फैसल अली को शपथ दिलाई जाएगी। आरजेडी से राबड़ी देवी के साथ 2 और नेता भी विधान परिषद सदस्य के रूप में शपथ लेंगे

लालू यादव के पुराने सहयोगी और राजद के वरीय नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी के साथ डॉक्टर उर्मिला ठाकुर परिषद की सदस्यता ग्रहण करेंगी। इनके आलावे बिहार सरकार में मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन दूसरी बार शपथ लेंगे। भाकपा माले ने महिला उम्मीदवार के तौर पर पहली बार शशि यादव को परिषद भेजने का फैसला लिया था। शशि यादव को भी आज मंलगवार को बिहार विधान परिषद की सदयस्ता दिलाई जाएगी।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *