20221228 164716

नीतीश-तेजस्वी की शिकायत लेकर अमित शाह के पास पहुंचे चिराग पासवान, बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) प्रमुख व सांसद चिराग पासवान ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वहीं उन्होंने गृह मंत्री को पत्र देकर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. चिराग पासवान ने कहा कि आज नई दिल्ली में भारत सरकार के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर बिहार में बढ़ रहे अपराध, भू-माफियाओं की मनमानी , बालू खनन , ज़हरीली शराब से मौतें और छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर पत्र के माध्यम से गृहमंत्री को बिहार की वर्तमान स्थिति से अवगत कराकर केंद्र सरकार से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.

चिराग पासवान ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में कहा है कि बिहार में उत्पन्न अराजक स्थिति से लोग भयाक्रांत हैं. एक ओर जहां लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं से लोग सहमे हुए है. वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक संरक्षण में बेची जा रही जहरीली शराब से हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इन घटनाओं से बिहार में चीख पुकार मची हुई है और राज्य सरकार निष्क्रिय बनी मूकदर्शक की भूमिका में है. उन्होंने आगे कहा कि आपके ध्यानार्थ सूचित करना चाहूंगा कि विगत 17 दिसम्बर को मेरे नेतृत्व में लोजपा (रामविलास ) का एक प्रतिनिधि मंडल बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर उन्हें राज्य में उत्पन्न स्थिति से अवगत कराया. इस संबंध में हमारी पार्टी ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करने हेतु उनसे अनुशंसा का अनुरोध भी किया.

चिराग पासवान ने अमित शाह से कहा कि पिछले दिनों सारण जिले में जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्या में निर्दोष लोगों की जान चली गयी. इस मामले में भी सरकार तथ्य छिपा रही है. मृतकों की संख्या 150 से अधिक है और ये सभी गरीब एवं कमजोर वर्ग के हैं. मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिला. इस दौरान लोगों ने बताया कि प्रशासनिक संरक्षण में शराब की सहज उपलब्धता उस क्षेत्र में हैं. जिले के मसरख थाना क्षेत्र से जब्त स्पिरिट का गायब होना कई सवालों को जन्म दे रहा है.

चिराग ने आगे लिखा है कि आज जो बिहार की स्थिति है, उसमें यह कहना गलत नहीं होगा कि यहां कानून का राज समाप्त हो गया है. राज्य में बालू माफिया, शराब माफिया, भू-माफिया तथा अपराधी सरकार संरक्षित हैं और खुलकर अपनी गतिविधि चला रहे हैं. इस स्थिति ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है. राज्य में सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है. अनुसूचित जाति / जनजाति के लोगों की हर रोज हत्याएं की जा रही हैं.

अंत में चिराग पासवान से अमित शाह को लिखे पत्र में कहा है कि महिला हिंसा में भी बढ़ोत्तरी हुई है. अरवल में एक महिला एवं उनकी 5 वर्षीय पुत्री को जिन्दा जलाकर निर्मम हत्या कर दी गई है. उपरोक्त परिस्थिति बेहद गंभीर एवं चिंता पैदा करने वाली है अतः आपसे इस संदर्भ में सादर अनुरोध है कि बिहार की जनता के हित में तथा यहां कानून का राज कायम करने के लिए अविलंब हस्तक्षेप करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *