WhatsApp Image 2024 05 06 at 2.09.57 PM 1024x461 1

Bihar News : जीजा साली का प्यार ससुर को एतराज फिर चली गोली, हैरान कर देगी वारदात

BIHAR: बिहार से प्रेम प्रसंग का बड़ा रोचक मामला सामने आया है दरअसल लखीसराय में प्रेम प्रसंग में एक जीजा ने अपनी साली की शादी तुड़वाने के लिए अपनी साली के होने वाले ससुर को गोली मारकर घायल कर दिया. तकनीकी अनुसंधान के बाद पुलिस उसे नवादा से गिरफ्तार करने में सफल रही.

लखीसराय एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक जीजा ने अपनी साली की शादी तुड़वाने के लिए साली के होने वाले ससुर को गोली मारकर जख्मी कर दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए रविवार को तकनीकी जांच के बाद आरोपी जीजा के साथ ही घटना को अंजाम देने वाले उसके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है.

सोते समय पीठ में मारी गोली: इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने सोमवार को बताया यह घटना 20-21 अप्रैल की मध्य रात्रि 12:30 बजे की है. जब हलसी थाना क्षेत्र के बिल्ली गांव निवासी स्व. बासो यादव के पुत्र राजो यादव को सोते समय अपराधियों ने जान मारने की नियत से पीठ में गोली मारकर जख्मी कर दिया था.

मामले को लेकर घायल राजो यादव के दामाद सह तेतरहाट थाना क्षेत्र के गुलनी निवासी अयोधी यादव के पुत्र पप्पू कुमार ने हलसी थाना में आवेदन देकर चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र के डाढा गांव निवासी परमेश्वर यादव एवं उसके दो पुत्र दिनेश यादव एवं मनीष यादव सहित खैरा थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी वकील यादव को नामजद किया गया था.

अपराधियों ने लिखा था धमकी भरा पर्चा: पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए उपाधीक्षक आकाश किशोर के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. मामले में जांच के दौरान टीम को अभियुक्तों द्वारा बिल्ली एवं रिषिडीह में एक धमकी भरा पर्चा सटा हुआ बरामद हुआ. पर्चे में लिखा हुआ था कि शादी करने पर बुरा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे.

पूछताछ में हुए कई खुलासे: पूछताछ के दौरान इन तीनों ने पुलिस के सामने कई खुलासे किये. खुलासा हुआ कि घायल राजो यादव की होने वाली बहू कांता कुमारी का अपने जीजा राणा रणवीर कुमार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. वो नहीं चाहता था कि उसकी साली की शादी हो. इसलिए उसने अपनी साली की शादी तुड़वाने के लिए दो सहयोगियों के साथ मिलकर राजो यादव को गोली मारकर घायल कर दिया था।

क्या बोले एसपी: एसपी ने बताया कि पूरी घटना को उद्भेदन तकनीकी अनुसंधान से हुआ है. एसपी ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल एवं धमकी भरा पर्चा भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम के अन्य सदस्यों में पुलिस निरीक्षक सह हलसी थानाध्यक्ष विजय कुमार, हलसी थाना के एसआई राजेश रंजन यादव, अमृता कुमारी, सचेंद्र कुमार सिंह, डीआईयू शाखा के एसआई चितरंजन कुमार, कुमार गौरव, पीएसआई अनामिका कुमारी, सोनी कुमारी, सिपाही विभूति कुमार, पंकज कुमार सिंह शामिल थे.
Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *