LOK SABHA ELECTION 2024. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव के बीच बिहार के सुपौल में एक बड़ी घटना हुई है. यहां एक प्रिसाइडिंग ऑफिसर की मौत होने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि प्रिसाइडिंग ऑफिसर की मौत हार्ट अटैक से हुई है.
मृतक की पहचान शैलेन्द्र कुमार के रूप में हुई है. वह सुपौल के सरायगढ़ के बूथ संख्या 157 पर प्रिसाइडिंग ऑफिसर के रूप में तैनात थे. जिले के डीडीसी सुधीर कुमार ने मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है
मृतक पिपरा थाना क्षेत्र का रहने वाला था. उसकी मौत की खबर से कुछ समय तक मतदानकर्मियों में अफरातफरी मच गई. हालाँकि मतदान पर किसी तरह का कोई असर नहीं हुआ है.