20240623 174429

बिहार: पटना में BJP नेता के बेटे का अपहरण, सड़क जाम कर आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

BJP Leader Son Kidnapped: दानापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले बीजेपी के जिला स्तरीय नेता राजेश कुमार सिंह ने दानापुर थाने में अपने पुत्र के अपहरण कर लिए जाने की आशंका जाहिर करते हुए लिखित शिकायत दर्ज की है. उन्होंने बताया है कि शनिवार (22 जून) रात 8:00 बजे के करीब फोन आया, जिसमें उनके पुत्र ने बताया कि हमें कुछ लड़के अपहरण कर दानापुर के ही किसी बिल्डिंग में रखे हुए हैं. बीजेपी नेता ने अपने पुत्र के साथ अनहोनी होने की आशंका भी जाहिर की है.

पिता ने कराया लिखित शिकायत दर्ज
गुम हुए बच्चे के पिता राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह दानापुर थाने में इसको लेकर लिखित शिकायत दी है. लड़के के पिता ने बताया कि उनका पुत्र आशु अपने घर से बी फार्मा की परीक्षा देने के लिए निकला था, उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. पुत्र के घर नहीं लौटने के बाद खोजबीन शुरू की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला. 22 जून की देर शाम आशु ने अपनी मां के मोबाइल पर फोन कर खुद से अपहरण की सूचना दी. हमलोग इस घटना से आक्रोशित हैं. बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ आरजेडी के भी कुछ कार्यकर्ता द्वारा बीबीगंज मोड़ के पास दानापुर गांधी मैदान रोड को जाम कर हंगामा कर रहे हैं. पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

पुलिस का क्या है कहना?
वहीं पुलिस का कहना है कि कुछ लेन-देन का मामला लगता है. जांच की जा रही है. दानापुर एएसपी दीक्षा ने बताया कि दानापुर थाना को बच्चा गुम होने की सूचना मिली है. व्हाट्सएप के जरिए पेरेंट्स को आया फोन तो बच्चे ने बताया कमरे में बंद करके रखा है. पुलिस जांच में जुटी हुई है कुछ लेनदेन का मामला लगता है. बच्चे की तालाश की जा रही है. जल्द से जल्द उसे खोज लिया जाएगा.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *