BIHAR: बिहार में अब सर्दी का सितम बढ़ने वाला है. बीते 24 घंटे में सूबे के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिली है. अधिकतर जिलों में कुहासे और तेज ठंड देखने को मिली है.बिहार में ठंड ने अब अपना तेवर दिखाना भी शुरू कर दिया है. पछुआ हवा के कारण अब ठंड अधिक तेज होने के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सूबे के 14 जिलों में अधिकतम तापमान में आंशिक कमी दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा दो डिग्री पारा सबौर में नीचे आया है. 7.8 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ गया सबसे अधिक ठंडा जिला रहा है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार को राज्य में कुहासे में वृद्धि होगी. बिहार में अब तेज ठंड होने वाली है. बीते 24 घंटे में पटना का न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि देखा जाए तो देश में तूफान मेंडूस का भी कहर जारी है. दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश हो रही. इसके कारण दिल्ली के तापमान में गिरावट है, लेकिन इस तूफान का बिहार पर कोई खासा असर अभी तक देखने को नहीं मिल रहा है.
मौसमविदों की मानें तो अगले दो दिन न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की वृद्धि दर्ज की जाएगी. इसके बाद तेजी के साथ पारा लुढ़केगा और मौसम सर्द होगा. वैसे तो बिहार में तेज ठंड होती है. दिन के समय धूप तो रहता है, लेकिन उसमें कुछ खास गर्मी नहीं होती और शाम होते ही पारा लुढ़कने लगता है. वहीं दो दिनों में तेजी के साथ पारा लुढ़कने के साथ मौसम भी सर्द हो जाएगा. हवा की गति थमने से राज्यभर में कोहरे में वृद्धि होगी.