20241117 095847

Bihar Weather Report: तीन दिनों में और बढ़ेगी ठंड, बिहार में पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी

Bihar Weather: बिहार का मौसम बदल रहा है. शनिवार को इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना जतायी है. तीन दिनों में तापमान में और गिरावट होगी. पछुआ हवा के कारण कनकनी बढ़ेगी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने राज्य के 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

17 नवंबर के लिए पश्चिम पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, किशनगंज, सुपौल और अररिया में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में कनकनी के साथ साथ कोहरा भी छाए रहेगा. लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है.

दूसरी ओर सारण, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, बक्सर , भोजपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर और कटिहार में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में भी कोहरा छाए रहेगा और हल्की ठंड का अहसास होगा. बांकी अन्य जिलों में भी हल्की ठंड के साथ सुबह में कोहरा छाए रहेगा.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *