SITAMADHI: सीतामढ़ी के ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार को रिश्वतखोरी के आरोप में गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. निगरानी की टीम उनको रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पटना से ड्रग इंस्पेक्टर के सीतामढ़ी स्थित आवास पर निगरानी ने जाल बिछाकर दबोचा. बताया जाता है कि ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा दो मेडिकल दुकानदारों से लाइसेंस का रिन्यूल करने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहे थे. दुकानदार विनोद कुमार सिंह से 75 हजार रुपये तथा मुकेश कुमार से दो लाख की मांग की गई थी.
ड्रग इंस्पेक्टर के तीन ठिकानों सीतामढ़ी समेत पटना व देवघर में छापेमारी चल रही है. तीनों ठिकानों से मोटी रकम मिलने की बात सामने आई है. निगरानी डीएसपी अरुणोदय पाण्डेय का कहना है कि ड्रग इंस्पेक्टर के ठिकानों से मिले रुपये की गिनती चल रही है.
ड्रग इंस्पेक्टर का आवास सीतामढ़ी में पासवान चौक पर है. वहां छापेमारी के बाद इंस्पेक्टर को सीतामढ़ी सर्किट हाउस में रखकर पूछताछ चल रही है।. निगरानी के पदाधिकारी पवन कुमार, गौतम कृष्ण, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, मुकेश जायसवाल समेत अन्य उससे पूछताछ में जुटे हुए हैं.