IMG 20240621 WA0007

बिहार: सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण समेत 5 जिलों में आज भारी वर्षा की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

BIHAR WEATHER: बिहार में हीट वेव और भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलती दिख रही है. बिहार में दक्षिण पश्चिम मॉनसून की दस्तक से तापमान में कुछ कमी आई है. मौसम विभाग के अनुसार बीते गुरुवार (20 जून) से दक्षिण पश्चिम मानसून का आगमन हो गया है. इसका प्रभाव राज्य के उत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में देखा जा सकता है. आज शुक्रवार को बिहार के पांच जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी और सारण शामिल है. इन जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं मौसम विभाग ने यह भी अलर्ट जारी किया है कि शुक्रवार की अल सुबह से सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और दरभंगा जिले में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के साथ इन जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

आज कैसा रहेगा मौसम
शुक्रवार को राज्य के सभी जिलों के तापमान में कमी के साथ हल्की या मध्यम स्तर तो कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. कुछ-कुछ जगहों पर मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. हालांकि कुछ जिलों में सिर्फ बादल छाए रह सकते हैं.

25 जिलों में हुई बूंदाबांदी या हल्की वर्षा
मौसम विभाग के अनुसार, बीते गुरुवार को लगभग 25 जिलों में वर्षा दर्ज की गई है. अधिसंख्य जिलों में बूंदाबांदी या हल्की वर्षा हुई है. छह जिले में भारी बारिश भी हुई है. सबसे अधिक पूर्णिया के डेंगरा घाट में 125.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है. सुपौल में 94 मिलीमीटर, किशनगंज में 82.4, पूर्वी चंपारण में 74, अररिया में 72.4 और सीवान में 70 मिलीमीटर वर्षा हुई है. इसके अलावा जमुई में 60.2, गोपालगंज में 57.8, कटिहार में 56.6 और सीतामढ़ी में 53 मिलीमीटर वर्षा हुई है.

गुरुवार को तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट देखी गई. सबसे अधिक तापमान औरंगाबाद में 41 डिग्री सेल्सियस रहा. रोहतास के डेहरी में 40.4 और अरवल में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. 3.9 डिग्री के गिरावट के साथ पटना का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम अधिकतम तापमान किशनगंज में 27 डिग्री सेल्सियस रहा.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *