20240728 135157

बिहार को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, गया- कोडरमा के रास्ते पटना से टाटा तक चलेगी ट्रेन

Bb दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटा से पूर्व मध्य रेलवे के पटना के बीच कोडरमा-गया के रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। दक्षिण पूर्व रेलवे इस ट्रेन को चलाने की तैयारी पूरी करने में जुटी है। रेल सूत्रों ने बताया। कि दक्षिण पूर्व रेल जॉन को वंदे भारत ट्रेन का रैक भी उपलब्ध हो गया है। इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए ट्रेन का रैक चक्रधरपुर पहुंच चुका है। अब ट्रेन परिचालन की तिथि जल्द निर्धारित की जाएगी।

130 से 160 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड से इस ट्रेन का परिचालन कराया जाएगा। इस तरह टाटा से पटना के बीच करीब सात घंटे में सफर तय किया जाएगा। झारखंड के टाटानगर व बिहार के पटना के बीच गोमो – कोडरमा-गया- जहानाबाद के रास्ते चलने वाली यह पहली ट्रेन होगी। यह नई सेवा हजारों यात्रियों के सफर में बड़ा बदलाव लाएगी। यह ट्रेन भोजूडीह और गोमो होते हुए सात घंटे में पटना पहुंचेगी। इ अगला लिए टाटानगर में मेंटेनेंस सेंटर भी बनाया जा रहा है। रेल ने बताया कि इस ट्रेन में आठ कोच होंगे

इस ट्रेन को टाटानगर, पुरूलिया, अनारा, भोजूडीह, महुदा, गोमो, कोडरमा, गया, जहानाबाद, पटना के रास्ते चलाया जा सकता है। अभी हाल ही में टाटा-पटना स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी, जो इस मार्ग से मात्र आठ घंटे में पटना पहुंच गई थी। इस मार्ग से वंदे भारतह्न के चलने से दक्षिण पूर्व रेलवे अपने ज्यादा से ज्यादा स्टेशन को कवर कर सकता है। इस ट्रेन का संभावित समय टाटानगर से सुबह 6 बजे होगा और दिन के एक बजे तक पटना पहुंचेगी। फिर दोपहर दो से तीन बजे के बीच पटना अगला से प्रस्थान कर रात 10 से 11 बजे के बीच टाटानगर पहुंचेगी

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *