20231003 151939

BREAKING NEWS: बिहार सिपाही भर्ती की 1 अक्टूबर को हुई परीक्षा रद्द, 7 और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा स्थगित

PATNA: बिहार में एक अक्टूबर को हुई सिपाही भर्ती की परीक्षा रद्द हो गई है. केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से मंगलवार (3 अक्टूबर) को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है. एक अक्टूबर को हुई दोनों पालियों की परीक्षा कैंसिल की गई है. वहीं सात और 15 अक्टूबर को जो परीक्षा होने वाली थी उसे भी अगले आदेश तक कैंसिल कर दिया गया है.

सामने आई थी पेपर लीक की खबर
एग्जाम रद्द होने के पीछे साफ वजह है कि पेपर लीक की खबर सामने आने के बाद इस तरह का निर्णय लिया गया है. बोर्ड ने भी नोटिस में इन्हीं चीजों का जिक्र किया है. जारी नोटिस में कहा गया है कि एक अक्टूबर को दोनों पालियों में लिखित परीक्षा में काफी संख्या में नकल करते हुए इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और चीट-पुर्जों के साथ राज्य के विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी पकड़े गए थे. इसके अलावा यह भी जानकारी मिली कि प्रश्नों के तथाकथिक उत्तर सादे पन्ने पर सीरियल नंबर के साथ लिखकर मोबाइल एवं अन्य तरीकों से अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त कर लिए गए हैं.

संगठित गिरोह का हो सकता है काम
जारी नोटिस में यह कहा गया है कि विभिन्न परीक्षा केंद्रों में काफी संख्या में अभ्यर्थी उत्तरों की नकल करते हुए और चीट-पुर्जा के साथ पकड़े गए थे. इन सबके खिलाफ मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार किया गया है. वर्तमान में ये सभी मामले अनुसंधान में हैं, लेकिन दो अक्टूबर की दोपहर ऐसे मामलों के संबंध में और अधिक जानकारी मिली जिससे पता चलता है कि इस प्रकार की क्रियाकलाप किसी सुनियोजित तरीके से संगंठित गिरोह द्वारा किया गया प्रतीत होता है. जांच के क्रम में इस तरह के और मामले सामने आने की संभावना है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *