PATNA: पीएम मोदी के अबकी बार 400 पार के सपने को साकार करने में बीजेपी के साथ – साथ जदयू भी पूरे दमखम से जुटी हुई है. सीएम नीतीश कुमार पूरे बिहार में घूम घूम कर एनडीए गठबंधन के पक्ष में लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज सीएम नालंदा में पार्टी उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार के लिए रोड शो और जनसभा करेंगे.
इस रोड शो का मकसद नालंदा लोकसभा में आने वाली 4 विधानसभा सीटों के मतदाताओं को रिझाना है. सबसे पहले मुख्यमंत्री सरमेरा पहुंचेंगे, जहां से वह रोड शो की शुरुआथ करेंगे। सीएम का रोड शो सरमेरा से शुरू होकर केनार, मलामा, बिंद के बाद बेनार मोड़ पहुंचेंगा, जहां सीएम चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद करेंगे.
बेनार मोड पर सभा को संबोधित करने के बाद सीएम का रोड शो आगे के लिए निकल जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों से होता हुए सीएम नीतीश का रोड शो नगरनौसा पहुंचेगा, जहां वह अपना रोड शो समाप्त कर वापस पटना के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री अस्थावां, बिहारशरीफ, हरनौत और नालंदा विधानसभा के लोगों से पार्टी प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में वोट का अनुरोध करेंगे।
दरअसल इन दिनों सीएम नीतीश कुमार अपनी सभाओं में लालू यादव और उनके परिवार को पानी पी पीकर कोस रहे हैं . वे उनके 9 बाल बच्चों पर खूब बरस रहे हैं. नीतीश कुमार का कहना है कि लालू केवल अपने 9 बच्चों की परवाह करते हैं, वे उन्हीं को आगे बढ़ाना चाहते हैं. उनको बिहार की कोई परवाह ही नहीं है. इसलिए आप ऐसे परिवारवादी लोगों को वोट मत दीजिए.