Bihar Politics: बिहार में नई सरकार का मंत्रीमंडल तैयार हो गया है। मंगलवार को महागठबंधन की सरकार के 30 मंत्री आज शपथ ग्रहण करने वाले हैं। मंत्री पद के बटवारे से ये साफ हो गया है को भले ही कुर्सी पर नीतीश कुमार बैठे हैं लेकिन सरकार की चाबी तेजस्वी यादव के पास है। मंत्रीमंडल में तेजस्वी यादव के मंत्रियों को संख्या ज्यादा है और नीतीश कुमार की पार्टी महागठबंधन की तरह मंत्रीमंडल में भी दो नंबर की पार्टी बनकर रह गई है।
मंत्रीमंडल में जिस तरीके से मंत्री पद का बटवारा किया गया है ये साफ है कि तेजस्वी यादव बिहार की सत्ता की सारी दौड़ भाग, सारी ताकत अपनी पार्टी की तरफ मोड़ना चाहते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री पद की कुर्सी होने से जेडीयू के नेता इतने शांत हो गए हैं की उन्हें मंत्रियों की काम संख्या से कोई आपत्ति नहीं है। मंत्रीमंडल में कुल 30 पदों के लिए मंत्रियों का चयन किया गया है। 15 मंत्री राजद के हैं, 11 जेडीयू के, कांग्रेस को 2 पद दिए हैं तो वहीं हम पार्टी और एक निर्दलीय प्रत्याशी को एक-एक मंत्री पद मिला है। मंत्रियों की सूची में कई बड़े नेताओं को जगह नहीं मिली है लेकिन ये ज़रूर कहा का है की अगले विस्तार में उनका नाम भी जामिल किया जाएगा।
जेडीयू के कुछ बड़े चहरे ऐसे हैं जो मंत्री पद की मिठाई नहीं खा पाए। उपेंद्र कुशवाहा को भी कोई मंत्री पद नहीं दिया गया लेकिन लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव का नाम सूची में शामिल है। इतना ही नहीं विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी भी राजद के खेमे में गई है। बताया जा रहा है की गृह विभाग को लेकर जेडीयू और राजद के बीच कुछ तनाव हुआ था लेकिन उसके बाद दोनो पार्टियों के बीच सहमति बन गई। मंत्री पद का बटवारा कुछ इस तरह हुआ है :-
राष्ट्रीय जनता दल: तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, अनिता देवी, सुरेंद्र यादव, चंद्रशेखर, ललित यादव, भाई वीरेंद्र, रामानंद यादव, सुधाकर सिंह, सर्वजित कुमार, सुरेंद्र राम, अख्तरुल शहीन, शहनवाज, भारत भूषण मंडल, समीर महासेठ
जनता दल यूनाइटेड: विजय चौधरी, बिजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, शीला मंडल, श्रवण कुमार, संजय झा, लेशी सिंह, जमा खान, जयंत राज, मदन सहनी, सुनील कुमार
कांग्रेस: मुरारी प्रसाद गौतम, अफाक आलम
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा: संतोष कुमार सुमन
निर्दलीय: सुमित कुमार सिंह