20221121 133534

Bihar: खगड़िया में बड़ा हादसा, बागमती नदी में नाव डूबी, दो से तीन मजदूर अभी भी लापता

KHAGARIA: बिहार के खगड़िया में मजदूरों से भरी एक नाव बागमती नदी में डूब गई है, जिसमें दो से तीन मजदूरों के लापता होने की खबर है. बताया जा रहा है कि नाव पर सवार आठ लोग डूब गए. जिसमें छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. वहीं अभी भी दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना पर पहुंची SDRF की टीम लापता मजदूरों की खोजबीन में जुटी है. यह हादसा मुफस्सिल थाना इलाके के धुसमुरी विशनपुर के कंठारी घाट इलाके में हुआ है.

दरअसल सदर प्रखंड के घुसमुरी बिशनपुर गांव के पास कोसी नदी की उप धारा में एक नाव डूब गई. कई मजदूर नाव के जरिए बागमती की उप-धारा पार कर मजदूरी के लिए जा रहे थे, तभी नाव डूब गई जिसकी वजह से दो से तीन मजदूरों के लापता होने की सूचना है. सूचना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई वहीं स्थानीय लोगों ने कई मजदूरों को बाहर निकाला. जबकि दो से तीन मजदूरों के अभी भी लापता होने की सूचना है पर मौके पर पहुंची SDRF की टीम लापता मजदूरों की खोजबीन में जुटी है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *