20220731 110325

Bihar: सुबह-सुबह भूकंप के झटके से हिल गया बिहार, कई जिलों में महसूस किए गए झटके » Recent Bihar

Earthquake In Bihar: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से है जहां रविवार की सुबह राज्य के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बिहार के बेगूसराय, किशनगंज, कटिहार, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा अररिया, सीतामढ़ी, दरभंगा, सुपौल, लखीसराय और मुंगेर में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक रविवार की सुबह 8 बजे के करीब सभी लोगों को अचानक से भूकंप के झटकों का एहसास हुआ.

हालांकि भूकंप की तीव्रता काफी कम थी, इस कारण मामूली झटकों की वजह से अधिकांश लोगों को इसका आभास नहीं हो पाया है. कटिहार में भी भूकंप के हल्के झटके लोगों ने महसूस किए हैं. दरअसल रविवार को अहले सुबह से ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है. इसके पहले शनिवार की देर रात को भी कई इलाकों में बारिश हुई है. फिलहाल भूकंप की खबरों के बीच कहीं से भी किसी अनहोनी की खबर नहीं है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई. इसका केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से 147 किमी दक्षिण पूर्व में था. भूकंप की वजह से फिलहाल किसी भी तरह से नुकसान की कोई खबर नहीं है

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *