20240616 184728

बिहार में हुआ बड़ा हादसा, दो दर्जन सवार लोगों की नाव नदी में पलटी, कई लोग लापता

BIHAR: नालंदा के अस्थवां थाना इलाके के मालती गांव से रविवार को लगभग दो दर्जन लोग गंगा स्नान करने के लिए बाढ़ के उमानाथ गए थे. गंगा स्नान करने के लिए लोग नाव का सहारा लिए थे, लेकिन नाव बीच रास्ते में ही पलट गई. इस दौरान दो दर्जन से अधिक लोग गंगा नदी में डूब गए. कई लोगों ने बचा लिया गया है. इस घटना के बाद से गांव में मातम छा गया. वहीं, इस घटना में चार से पांच लोग अभी भी लापता हैं. जिनकी खोज जारी है.

घटना के बाद गांव में पसरा मातम
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना में कई लोगों की मौत हुई है, लेकिन शव की तलाश जारी है. वहीं, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गांव के अवधेश प्रसाद की मां का निधन हो गया था. श्रद्धाकर्म खत्म होने के बाद यह सभी लोग आज गंगा स्नान करने के लिए उमानाथ घाट गए थे. नाव पलटने की सूचना मिलने के बाद गांव से सैकड़ों लोग बाढ़ के लिए रवाना हो गए हैं. गंगा स्नान करने के लिए एक ही परिवार के लोग और पड़ोसी भी साथ में गए थे.

लापता लोगों में एक ही परिवार के कई लोग शामिल
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है. बताया यह भी गया कि परिवार के लोग नाव को रिजर्व कर नदी के इस पार से उस पार जा रहे थे. गांव वालों का कहना है कि लापता में गांव के अवधेश कुमार, उनका भगिना नीतीश कुमार और नीतीश कुमार के पिता, पियूष कुमार, समेत दो महिला शामिल है. अवधेश कुमार एनएचएआई के जीएम के पद पर कार्यरत थे जो पिछले दो माह पूर्व रिटायर हुए थे और अभी यह इसी विभाग में जांच अधिकारी के रूप में तैनात थे.

एएसपी ने दी जानकारी
बाढ़ के एएसपी अपराजित लोहान ने बताया कि आज गंगा दशहरा के लिए पवित्र गंगा नदी के तट पर भारी भीड़ उमड़ी. इस दौरान 17 लोग ओवरलोड होकर नाव पर सवार हुए जो पलट गई. पुलिस ने 12 लोगों को बचा लिया, जबकि बाकी 5 लोगों की तलाश जारी है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *